मुरादाबाद, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर संयुक्त किसान मोर्चा अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर नारेबाजी की। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान नगर के तिकोनिया पार्क पर एकत्र हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कदीर तिराहा, पुराना चलचित्र कमलापुरी चौराहे से पुराना एसडीएम कोर्ट बस स्टैंड होते हुए बाबू रामपाल द्वार पर पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव धनेंद्र शर्मा तथा संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश कमेटी के सदस्य धर्मपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ लगातार धोखा कर रही है। यदि नई कृषि विपणन नीति राज्य में लागू होगी तो राज्य के किसान कॉर्पोरेट के गुलाम बन जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार...