पौड़ी, जून 3 -- जिले में खेती किसानी की समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार को भी वैज्ञानिकों के साथ कृषि और अन्य महकमें के अफसरों ने विभिन्न न्याय पंचायतों का दौरा किया। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत इन दिनों किसानों से खेती से संबंधित आ रही परेशानियों को पूछा जा रहा है। साथ ही किसानों को कृषि की नई तकनीकी को अपनाते हुए उत्पादन को बढ़ाने के सुझाव भी दिए जा रहे हैं। न्याय पंचायत नीलकंठ, कोठार, कोट आदि न्याय पंचायतों में अभियान के तहत किसानों के सुझाव लिए गए। मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी डॉ वीकेएस यादव ने बताया कि जिलेभर मे इस अभियान के तहत 118 जगहों का चयन किया गया है। हर दिन दो लेकर तीन न्याय पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। किसान जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा से लेकर सिंचाई के साधन और उन्नत किश्त के बीज आदि पर जोर दे रहे ...