नोएडा, नवम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा। किसान संगठनों के पदाधिकारियों को पुलिस की तरफ से जारी नोटिस वापस लेने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल अपर आयुक्त से मिला। किसान सभा के जिलाध्यक्ष रूपेश वर्मा और पूर्व बार अध्यक्ष उमेश भाटी ने बताया कि 10 फीसदी भूखंड और नए जमीन अधिग्रहण कानून को लागू कराने की मांग को लेकर 25 नवंबर को कलेक्ट्रेट पर किसान महापंचायत बुलाई है। पंचायत को लेकर अभी से किसान नेताओं को रोकने का पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिया है। देर रात में किसानों को उठाया जाता है। पांच लाख रुपये के मुचलके में पाबंद करने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे है। उसको दूसरे दिन तारीख दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...