आगरा, अगस्त 11 -- सोमवार को बड़ी संख्या में किसान सेना के लोग डीआरएम ऑफिस पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया। किसान रेलवे के इस निर्णय का विरोध कर रहे थे कि भविष्य में रायभा स्टेशन नियमित स्टेशन के बजाए हॉल्ट स्टेशन बन जाएगा। किसानों का कहना है कि ब्रिटिश कॉल में बना रायभा स्टेशन आसपास के लोगों के आवागमन के लिए बहुत जरूरी है। किसान सेना प्रमुख मुकेश डागुर ने बताया कि रायभा स्टेशन ब्रिटिश काल में 1874 ई में बनाया गया था, इसका ऐतिहासिक महत्व है। आसपास के लोगो का इससे भावनात्मक लगाव है। स्टेशन से क्षेत्र के लगभग 20 गांवों के 5 हजार कामगार मज़दूर और अन्य यात्री विभिन्न शहरों में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं। स्टेशन से बड़ी संख्या में एमएसटी धारक भी हैं। क्षेत्र के लोग स्टेशन को किसी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे। किसान सेना ने घेराव के बाद डीआरएम से ...