बरेली, दिसम्बर 16 -- मीरगंज। भाकियू ने जिला महासचिव चौधरी हरवीर सिंह की अध्यक्षता में मासिक पंचायत की। तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने कहा बिजली विभाग किसानों को खेतों की सिंचाई करने को दिन में बिजली का आपूर्ति करे। शीत लहर में रात में खेतों में पानी लगाने से खतरा बना रहता है। उन्होंने मनकरी क्षेत्र में छुट्टा पशुओं के आतंक से किसानों को निजात दिलाने की मांग की। पंचायत कर किसानों ने एसडीएम आलोक कुमार को ज्ञापन दिया। मदनलाल गंगवार के संचालन में हुई पंचायत में हरपाल सिंह, मान सिंह, बलदेव प्रसाद, भूपराम आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...