गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- मोदीनगर, संवाददाता। गांव तलहेटा में रविवार को भाकियू ने महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने कहा कि गांव तलहेटा में उतार-चढ़ाव दिया जाना चाहिए और सर्विस मार्ग से जो मिट्टी उठाकर गहरे गड्ढे किए, उनको तुरंत भरा जाए। किसानों ने मांग पूरी न होने तक आरपार की लड़ाई का ऐलान किया गया। गांव तलहेटा में भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता एक सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने निर्माण कार्य भी बंद करा दिया था। रविवार को धरनास्थल पर किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में गांव सैदपुर , चुड़ियाला, तलहेटा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों किसान एकत्र हुए। भाकियू नेता कुलदीप त्यागी ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा मिट्टी खनन करके सर्विस मार्ग पर गहरे गड्ढे कर दिए,जिस कारण किसान अपने खे...