संभल, मई 26 -- जिले में वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 'विकसित कृषि संकल्प योजना' की शुरुआत हो चुकी है। इस अनोखी पहल के तहत किसानों को पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ वैज्ञानिक तकनीकों से अवगत कराया जाएगा ताकि उनकी फसलों की गुणवत्ता और उत्पादकता में सुधार हो सके। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्रीय कृषि मंत्री के निर्देश पर पहली बार संचालित किया जा रहा है। इसके तहत कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, कृषि वैज्ञानिक और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के विशेषज्ञ गांव-गांव जाकर किसानों को प्रशिक्षित करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत तीन विशेषज्ञ टीमों का गठन किया गया है, जो तकनीकी जानकारी किसानों तक पहुंचाएंगी। एक टीम तीन गांव में तीन-तीन दिन रहेगी और किसानों को प्रशिक्षित करेगी। यह अभिया...