पलामू, दिसम्बर 19 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला के चियांकी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को माली प्रशिक्षण के दौरान फलदार वृक्षों से नये पौधा तैयार करने की प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी सह वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार ने युवा किसानों को प्रयोग कर ग्राफ्टिंग और एयर लेयरिंग के माध्यम से नए पौधे तैयार करने का प्रशिक्षण दिया। किसानों को क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र मे भ्रमण भी कराया गया और खेती के साथ-साथ बागवानी आदि की ट्रेनिंग दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...