नोएडा, मई 16 -- ग्रेटर नोएडा। जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड के कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को किसान सम्मान एवं प्रोत्साहन दिवस के उपलक्ष्य में किसान सम्मेलन का आयोजन जेवर टोल प्लाजा पर किया गया। सम्मेलन में आसपास के गांवों के किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराया गया। मुख्य सलाहकार रमेश गेरा ने किसानों को मल्टी-लेयर फार्मिंग, जैविक खेती, एवं पॉलीहाउस की स्थापना जैसे आधुनिक कृषि तरीकों तथा सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न कृषि अनुदानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन उपायों से किसानों की उत्पादन लागत घटाई जा सकती है तथा आमदनी में वृद्धि संभव है। सम्मेलन में आसपास के गांवों से लगभग 80 से 100 किसानों ने भाग लिया। महाप्रबंधक राजेंद्र भाटी व एक्सप्रेसवे प्रबंधक जेके शर्मा ने किसानों का सम्मान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...