संभल, अगस्त 2 -- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष देवपाल यादव ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर किसानों को समय से यूरिया दिलाए जाने की मांग की। शुक्रवार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि किसानों को पर्याप्त यूरिया नहीं मिल रही है। समितियों पर लंबी लाइनें लगने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही किरारी, पवांसा व बिसारू बिजलीघर से विद्युत आपूर्ति पूरी नहीं दी जा रही है। इससे दिक्कत हो रही है। इस दौरान अवधेश कुमार, राजकुमार, शिवकुमार, गीतम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...