रामपुर, जून 1 -- उप कृषि निदेशक रामकिशन सिंह ने जनपद के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर किसानों को सरकार से मिलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया। शनिवार को विभागीय अधिकारियों ने तहसील के गांव पदपुरी, बमनपुरा, धावनी हसनपुर, अफसर नगर सहित आदि गांवो का दौरा किया। इसी बीच गांव बमनपुरा में किसानों की एक गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने किसानों को संबोधित किया। राज्यमंत्री ने कृषकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा नीतियों से अवगत करवाया गया। वहीं, कृषि वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों ने वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने पर जोर दिया। उन्होंने कृषकों से अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराने और मृदा स्वास्थ्य कार्ड में उल्लिखित संस्तुतियों के ...