चम्पावत, मई 1 -- लोहाघाट। सीमांत मजपीपल सागर में कृषक गोष्ठी हुई। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र ने 25 किसानों को सब्जी के पौधे बांटे। केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अविकल कुमार ने प्राकृतिक खेती, जीवामृत और कृषि उत्पादन दर की जानकारी दी। डॉ. सचिन पंत ने पशु प्रबंधन, उत्पादन और पशु आहार के बारे में बताया। ग्रामीणों को पोषण वाटिका, अजोला कल्टीवेशन और नैपियर घास की जानकारी दी। यहां कार्यक्रम सहायक गृह विज्ञान गायत्री देवी, ब्रुक इंडिया के क्षेत्रीय सहायक करन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...