उन्नाव, जून 5 -- सफीपुर । विकासखंड क्षेत्र की ककरौरा ग्राम पंचायत में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत किसानों से सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. गोविंद कुमार, डॉ. रत्ना सलोनी और डॉ. रमेश चंद्र मौर्य ने किसानों को वैज्ञानिक खेती के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि उचित फसल चक्र, जैविक खाद, और आधुनिक सिंचाई तकनीकों को अपनाकर किसान उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकते हैं और लागत में कमी ला सकते हैं। कृषि विभाग से शशिकांत ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...