चंदौली, नवम्बर 11 -- चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन के तहत मंगलवार को धानापुर विकास खंड में के ग्राम खड़ान, अमरा, बुद्धपुर एवं बभनियाव रायपुर के किसानों को नि:शुल्क सरसों का बीज प्रजाति (गिरिराज) वितरित किया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केवीके अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुवंशी, डॉ. चंदन सिंह एवं डॉ. अमित कुमार सिंह ने रबी में तिलहन खेती के महत्व की जानकारी भी किसानों को दी। साथ ही तिलहन प्रदर्शन का उद्देश्य बताए। वहीं सरसों की वैज्ञानिक खेती एवं तिलहनी फसलों में सल्फर के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा ग्राम खड़ान में किणंवित जैविक खाद प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...