बिजनौर, अगस्त 28 -- अफजलगढ़। द्वारिकेश चीनी मिल तथा गन्ना विकास परिषद द्वारा गोष्ठी आयोजित करके किसानों को लाभकारी गन्ना खेती के गुर बताए गए। बुधवार को मिल क्षेत्र के गांव शाहपुर जमाल में आयोजित गोष्ठी में मृदा ऊर्वरता प्रबंधन तथा खेत तैयार करने के उपायों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि खेत की मिट्टी को ट्राईकोडर्मा से शोधित करें। लाल सड़न रोग ग्रस्त गन्ना प्रजाति को. 0238 को नवीनतम उन्नतशील गन्ना प्रजातियों से विस्थापित करें। बुआई से पहले बीज गन्ना शोधन पर बल दिया गया। गोष्ठी को मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना) उमेश कुमार सिंह बिसेन तथा एससीडीआई विश्वामित्र पाठक के अलावा सचिव साहब सिंह सत्यार्थी, मुख्य प्रबंधक (गन्ना) अनिल सिंह पंवार, अतिरिक्त प्रबंधक (गन्ना) अनिल धनखड़, जोनल अधिकारी युद्धवीर सिंह तथा गन्ना पर्यवेक्षक प्रशांत कुमार , श्री अरव...