बरेली, मई 29 -- खरीफ सीजन में लगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक कृषि तकनीक समेत अन्य जानकारी किसानों को देने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 को एक मिशन के रूप में चलाया जाएगा। डीडी एग्रीकल्चर अभिनंदन सिंह ने बताया कि अभियान 29 मई से 12 जून तक प्रत्येक विकास खंड के नौ ग्रामों में होगा। इसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के संस्थानों, केवीके, कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक तथा प्रदेश सरकार के कृषि, उद्यान, गन्ना, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, रेशम, सिंचाई विभाग एवं लीड बैंक मैनेजर/ वित्तीय संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारी किसानों को प्रशिक्षित करेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...