रुद्रपुर, अगस्त 22 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि कि ऊधमसिंह नगर जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं। इससे किसानों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। वह शनिवार को किसानों के साथ रुद्रपुर में जिलाधिकारी से मिलकर यूरिया उपलब्ध कराने की मांग करते हुए ज्ञापन देंगे। शनिवार को विधायक बेहड़ ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ऊधमसिंह नगर कृषि प्रधान जिला है। यहां पर अधिकतम आबादी क़ृषि पर ही निर्भर है। इस सीजन में लगभग एक से डेढ़ माह से किसानों को खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण उनकी फसल प्रभावित हो रही है। सरकार यूरिया खाद सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराती है। किसानों को यूरिया की किल्ल्त का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में उपलब्ध खाद ऊंचे दामों पर मिल रही है। दुकानदार किसानों को खाद...