लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- तहसील पलिया में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस सोमवार को खास बन गया, जब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने मंच से किसानों व ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ बांटा। किसान मुकेश, भगवानदीन, विनोद कुमार, शिवकुमार और रामबहादुर को मृदा स्वास्थ्य कार्ड थमाए गए तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जीरो पॉवर्टी में चयनित थारू जनजाति के श्रीकेशन, मुरादा, अनीफूल, चांदनी और उग्गो देवी को प्रमाणपत्र देकर उनके चेहरे खिलाए गए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का सीधा लाभ पात्रों तक पहुंचे और ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस दौरान डीडी दुधवा, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एसडीएम डॉ अवनीश कुमार, सीओ यादवेंद्र यादव, पीडी एसएन चौरसिया, तहसीलदार ज्योति वर...