पटना, जुलाई 8 -- संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग की है कि कम बारिश के चलते कई जिले सूखे की चपेट में है। राज्य सरकार की ओर से डीजल अनुदान की घोषणा से उन्हें राहत नहीं मिलेगी। उनके लिए एक हजार करोड़ रुपये सूखा अनुदान दिया जाए। मांग करने वालों में दिनेश कुमार, अशोक प्रसाद सिंह, प्रोफेसर आनंद किशोर, अमेरिका महतो, भूप नारायण सिंह आदि शामिल हैं। इन्होंने कहा है कि मांगें नहीं माने जाने पर किसान आंदोलन पर मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...