गोंडा, नवम्बर 7 -- गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में उर्वरक अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों को उर्वरक की आवश्यकता के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है ।उन्होंने बताया कि रबी सीजन की फसलों के लिए कुल 2,02,244 हेक्टेयर भूमि पर इस पर रबी सीजन की फसलों की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है। जिले में यूरिया का वितरण लक्ष्य 56,695 मीट्रिक टन है, जिसके सापेक्ष अब तक 21,897 मीट्रिक टन उपलब्ध कराया जा चुका है। इसी तरह डीएपी का लक्ष्य 16,957 मीट्रिक टन में 11,064 मीट्रिक टन, एनपीके का लक्ष्य 4,820 मीट्रिक टन में 7,392 मीट्रिक टन, एमओपी का लक...