लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। वर्तमान में लोहरदगा जिले में यूरिया की किल्लत से किसानों को राहत मिल गयी है। जबकि गत माह यूरिया किल्लत का खूब लाभ जमाखोरों द्वारा उठाया गया था। तब किसानों को यूरिया के लिए खासी मारामारी करनी पड़ी थी और उन्हें कई गुना अधिक मूल्य चुकाना पड़ा था। पर अब स्थिति में सुधार है। किसानों को खुले बाजार में भी यूरिया 330 से 350 रुपये प्रति बैग के भाव मिल रहा है। मामले में किसान महेश महतो, शिवशंकर भगत, रियाज अंसारी, सबुज अंसारी का कहना है कि जब यूरिया की जरूरत थी। तब यूरिया मिल नही रहा थ। हमें दूसरे जिलों से अधिक मूल्य चुका कर यूरिया की ख़रीदादरी करनी पड़ी थी। जबकि अब स्थिति में सुधार है। जिले के बाजारों में आसानी से यूरिया मिल पा रहा है। सूत्रों का कहना है कि जिले के बाजारों में यूरिया का स्टाक मौजूद होने के बाव...