पाकुड़, नवम्बर 23 -- महेशपुर। एक संवाददाता भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा द्वारा उन्नत प्रभेद के पीएम 32 सरसों के बीज का वितरण शनिवार को बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत प्रखंड के जयपुरबरंगा पंचायत में सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील ने 52 किसानों के बीच 2 -2 किलो सरसों का बीज ब्लॉकचेन में किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एटीएम शांतनु कुमार शील ने बताया कि सरसों के इस उन्नत बीज से 100-132 दिनों के अंदर फसल तैयार हो जाती है। साथ ही उत्पादन प्रति हेक्टेयर 25 क्विंटल होता है। इसमें तेल की मात्रा अधिक होती है। इस उन्नत बीज में यूरोसिक एसिड कम रहने के कारण मानव उपयोग के लिए सुरक्षित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...