बिजनौर, नवम्बर 28 -- करीब 40 वर्ष से मुआवजे के लिए लड़ाई लड़ रहे गांव रायपुर बेरीसाल के 35 किसानों को आखिरकार मुआवजा मिल गया है। मुआवजा मिलने पर किसानों के चेहरे पर खुशी लौटी तो किसानों ने भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी जुटे थे। चंदक से रायपुर बेरीसाल होते हुए बालवाली जाने वाले मार्ग को 1983 में बनाया गया था। इस मार्ग में किसानों की जमीन गई थी लेकिन काफी किसानों को मुआवजा नहीं मिला था। किसान मुआवजे के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। पिछले दो सालों से भाकियू अराजनैतिक भी किसानों को उनका मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास कर रही थी। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि गांव रायपुर बेरीसाल के किसानों को मुआवजा न मिलन...