फतेहपुर, नवम्बर 8 -- विजयीपुर। क्षेत्र के ब्लॉक परिसर स्थित किसान कल्याण केंद्र में शुक्रवार छूट में गेहूं बीज का वितरण शुरू हुआ तो किसानों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां पंजीकृत किसानों को बाजार भाव से 600 रुपये की सब्सिडी छूट पर गेहूं बीज उपलब्ध कराया गया। यह वितरण किसानों द्वारा बीज पंजीयन और उनकी खतौनी में दर्ज खेती के आधार पर दिया जा रहा है। बीज लेने के लिए शुक्रवार बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने के कारण केंद्र पर भीड़ इकट्ठा हो गई। कई बार तो हंगामे के बाद अधिकारियों को वितरण रोकना पड़ा। इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी कौशलेन्द्र, मलखान सिंह सहित कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...