रुडकी, मई 17 -- लाठरदेवा हुण गांव में शनिवार को इफको की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को मृदा परीक्षण तथा इफको द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इफकों के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद कुमार जोशी ने बताया कि किसानों को समय-समय पर अपने खेता की मिट्टी की जांच करानी चाहिए। ताकि मिट्टी की संरचना के बारे में पता चल सके और किसान को कम पैसों में अधिक पैदावारी मिल सकें। उन्होंने किसानों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग और लाभ के बारें में बताया। इस अवसर पर योगेंद्र सिंह, प्रियांशु, ओमवीर सिंह, रामपाल सिंह, कीरत सिंह, यशवीर सिंह, नीरज कुमार, राजेश कुमार, नरेश कुमार, राजेंद्र चौधरी, आदि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...