विकासनगर, जून 3 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 के तहत कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने तीन ग्रामसभाओं रानीगांव, साहिया, सकनी में किसानों को खरीफ फसलों की बुवाई, सिंचाई, देखभाल और अन्य कृषि संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मंगलवार को न्याय पंचायत भंजरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सकनी में विकसित कृषि संकल्प अभियान में पन्तनगर से आई डॉ. अनुराधा दत्ता ने समेटी, पन्तनगर में सालभर चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में काश्तकारों को बताया। उन्होंने मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। पन्तनगर विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ. डीके शुक्ला ने पहाड़ में मक्के और तुर की लाइन में बुवाई की महत्ता पर प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के वैज्ञानिक डॉ. भूपेन्द्र खड़ायत ने टमाटर में फल भेदक कीट और बैक्टीरियल विल्ट, अदरक के प्रकंद...