लोहरदगा, अप्रैल 4 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड परिसर में जिला उद्यान विभाग की योजना के तहत जेएसलपीएस के सहयोग से किसानों के बीच ओल बीज का वितरण किया गया। प्रखंड के 47 किसानों को 50 किलो के हिसाब से यह बीज दिया गया। इस मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य मधुलिका रानी ने कहा कि विभाग की ओर से किसानों को मुफ्त में बीज मुहैया कराकर सहायता प्रदान की जा रही है। अपने खेतों में मेहनत से लगाएं और मुनाफा कमाकर अपना आर्थिक स्थिति सुधारें। उपमुखिया ने कहा कि ओल की कीमत बाजारों में दूसरे फसल के अपेक्षा अधिक रहती है। इसकी वृहत रूप से खेती कर अच्छी आमदनी की जा सकती है। जेएसलपीएस के सामुदायिक समन्वयक जियाउल हक ने ओल को रोपने की विधि को विस्तार से बताया। मौके पर संजय यादव, विकास तिवारी, धीरज गुप्ता, बालमुकुंद कुमार, विनोद राम, मुन्ना राम, बलराम क...