चम्पावत, अगस्त 12 -- चम्पावत। किसानों को औषधीय खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भेषज विभाग तेजपात के पौधों का वितरण कर रहा है। प्रभारी जिला भेषज समन्वयक देव सिंह ने बताया कि मंगलवार को ग्राम सुयालखर्क में किसानों को 2500 तेजपात के पौधे वितरित किए गए। ये पौधे स्थानीय किसानों और स्वयं सहायता समूहों को प्रदान किए गए। ताकि वे तेजपात की खेती अपनाकर अतिरिक्त आय का स्रोत विकसित कर सकें। वितरण कार्यक्रम के दौरान किसानों को तेजपात की खेती के लाभ, पौधों की देखभाल, विपणन और औषधीय महत्व की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...