गढ़वा, जून 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झामुमो कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को शुक्रवार को मांग पत्र सौंपकर किसानों का धान क्रय का बकाया राशि भुगतान कराने की मांग की है। झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले के 52 पैक्स और किसान उत्पादक सेंटर के माध्यम से 15 दिसंबर 2024 से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू किया गया था। कुल 3647 किसानों से 30 अप्रैल 2025 तक 304974.31 क्विंटल धान प्राप्त किया गया। धान का दर बोनस समेत 24 रुपए प्रति किलो की दर से भुगतान होना है जिसका कुल कीमत 73.19 करोड़ रुपये से अधिक होता है। गढ़वा जिला से पैक्स व किसान उत्पदक संगठन सेंटर से पांच मीलों को टैग किया गया है। उसमें 213596.55 क्विंटल धान मीलों को भेजा जा चुका है। झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों को धान बिक्री की राशि दो किस्तों में भुगतान किया जाना है परंतु खेद क...