लखीमपुरखीरी, मई 26 -- चपरतला। मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण व भ्रमण कार्यक्रम के तहत डीसीएम चीनी मिल की ओर से किसानों के फार्म पर ही एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें एडिशनल जीएम ए सिद्दीकी ने पेड़ी प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं जैसे आरएमडी का संचालन, गैप फिलिंग, मल्चिंग, नैनों यूरिया/जल विलैय उर्वरकों का उपयोग, टॉप बोरर, अर्ली शूट बोरर, लाल सड़न रोग, स्मट, आदि रोग के लक्षण, बचाव के तरीके, लगने वाले रोग व कीटों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक दिलीप चंद्र पांडे (गन्ना पर्यवेक्षक) ने गन्ना समिति के खाद गोदामों पर उपलब्ध कृषि विभाग की ओर से संचालित विभागीय योजनाओं व समिति में स्थापित फार्म मशीनरी बैंक, जैविक खेती, गन्ने में ड्रिप सिंचाई, गन्ने की बुआई में लाइन से लाइन की दूरी/ वाइड रो स्पेसिंग, गन्ना के दो आंख के टुकड़े से ...