गंगापार, सितम्बर 24 -- सैदाबाद बाजार में बाएफ ग्रामी विकास संस्थान द्वारा पशुपालक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में मौजूद किसानों को बाएफ के बारे में जानकारी साझा की गई। एसोसिएट प्रोग्राम मैनेजर डॉ विकास तिवारी ने पशुपालकों में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। लोगों को जानकारी देते हुए राधेश्याम चौहान ने बताया कि पशुपालक का विकास तीन बिंदुओं पर टिका है वह बिंदु पशु प्रबंधन, पशुपोषण एवं उपचार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विकास तिवारी व संचालन रणविजय सिंह राजपूत व अनुराग तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रणविजय सिंह, जितेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...