मुरादाबाद, जनवरी 2 -- मुरादाबाद। रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने की पहल की गई है। कृषि विभाग ने इसके लिए थोक स्टाक पर यूरिया उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से पत्राचार किया है। विभाग ने कंपनियों से रिटेलर और फुटकर विक्रेताओं को पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरपी सिंह का कहना है कि टैगिग के खिलाफ भी व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। कोई भी विक्रेता किसान को जबरिया सहायक उत्पाद या पेस्टिसाइड नहीं बेच सकेगा। इसके लिए टीम गठित कर दी गई है। किसानों से भी निरंतर संवाद और समन्वय बनाए जा रहा है। विभाग की ओर से शिकायत के लिए नंबर जारी किए गए हैं। किसान उस पर भी अपनी शिकायत घर बैठे दर्ज कर सकते हैं। किसानों को जरूरत के अनुरूप यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...