सीतापुर, नवम्बर 11 -- तंबौर। केपी सिंह पीजी कॉलेज सभागगार में मंगलवार को संवाद कार्यक्रम आसोजित हुआ। इस दौरान कृषि की आधुनिक विधियों, पराली जलाने के नुकसान, साइबर क्राइम से बचाव के बारे में जानाकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन तंबौर थाने की ओर से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामहल एसडीएम आकांक्षा गौतम ने तंबौर इंस्पेक्टर बृजेश राय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठाएं। उन्होंने पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण सहित अन्य नुकसानों पर प्रकाश डाला। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार राय मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचित करें। साइबर क्राइम से बचाव के लिए अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने, लिंक, ओटीपी या म...