खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित दरों पर नारियल के पौधे के लिए किए गए आवेदन के विरुद्ध जल्द ही नारियल के पौधे का वितरण किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सहायक निदेशक, उद्यान अभय कुमार मंडल ने मंगलवार को कहा कि पूर्व में विभाग द्वारा चार हजार पौधा का लक्ष्य निर्धारण किया गया था। इसके विरुद्ध किसानों ने निर्धारित समय अवधि पर अपना ऑनलाईन आवेदन के आधार पर चयनित किसानों को उनके मंाग के अनुरूप अनुदानित दरों पर नारियल का पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। सहायक निदेशक ने बताया कि पहले चरण में दो हजार पौधे मंगाए जा रहे हैं। जो उन किसानों के बीच बांटे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...