गढ़वा, मई 7 -- श्रीबंशीधर नगर। धान खरीद के 4 माह बीत जाने के बाद भी किसानों को अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। उसे लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय ने नाराजगी प्रकट की है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हेमंत सरकार किसान विरोधी है। धान बेचे हुए किसानों को 4 माह से अधिक हो गए लेकिन आज तक सभी किसानों को फसल का भुगतान नहीं हो पाया है। उससे किसानों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल भुगतान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...