फरीदाबाद, जुलाई 9 -- पलवल,संवाददाता। धान की रोपाई के लिए किसानों को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। किसानों का आरोप है कि सरकार की तरफ से उन्हें 8 घंटे बिजली देने का प्रावधान है लेकिन सिर्फ 4 से 5 घंटे ही मिल रही है। पूरी बिजली नहीं मिलने से किसानों को धान की फसल की बिजाई करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। बता दें कि फिलहाल किसान धान की फसल की रोपाई में लगा हुआ है। किसान जैसे तैसे अपनी फसल की रोपाई कर रहा है। वह नदी नालों और रजवाहों से अपने इंजनों द्वारा सिंचाई के पानी का इंतजाम करने में लगा हुआ है अगर इस तरह का इंतजाम नहीं किया तो किसानों की धान की फसल की रोपाई नहीं हो सकेगी। हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल के कनेक्शन दिए हुए हैं। जिससे किसान आसानी से अपनी फसलों को सिंचाई सके। सरकार किसानों को 8 घंटे...