रामपुर, नवम्बर 25 -- सरकारी धान खरीद में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को किसान सड़कों पर उतर आए। जांच कराने की मांग को लेकर धरना दिया। जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। भाकियू के कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए और पार्क में ही धरने पर बैठ गए। प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि जिले के किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है। किसान अपना सारा धान पहले ही मंडियों और व्यापारियों को बेच चुके हैं। अब सभी केंद्रों पर फर्जीवाड़ा कर राइस मिलर्स और बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है। ऐसा कर सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। एमएसपी का जो फायदा किसानों को मिलना चाहिए था वह सरकारी अमले, राइस मिलर्स और बिचौलियों को मिल रहा है। इसके बा...