एटा, जुलाई 3 -- खरीफ फसलों की बंपर पैदावार कराने के लिए शासन ने इस बार जिले के किसानों को निशुल्क और अनुदान पर देने के लिए बड़े पैमाने पर बीज भेजा है। शनिवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने बताया कि जिले में खरीफ संबंधी सभी प्रकार की फसलों का उत्पादन कराने के लिए शासन से बड़ी मात्रा में मक्का, मूंगफली, बाजारा, उर्द और तिल का बीज आया है। इन सभी प्रकार के बीजों को जिले के किसानों को 50 फीसदी अनुदान के साथ एवं निशुल्क देने लिए भी भेजा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर देने के लिए मूंगफली का 90 कुंतल बीज कृषि विभाग के गोदामों पर उपलब्ध हो चुका है। इसके अलावा 03 कुंतल तिल का बीज, 22.50 कुंतल अरहर का बीज, 22 कुंतल उर्द का बीज उपलब्ध हो चुका है। किसानों को इतना निशुल्क मिलेगा बीज जिला कृषि अधिकारी के अनुस...