पौड़ी, मई 28 -- जिले में गुरुवार से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक खेतों और गांवों में जाकर अपने शोध कार्यों की जानकारी किसानों से साझा करेंगे। अभियान किसानों की मृदा स्वास्थ्य, फसल चयन, उर्वरक प्रयोग और जल प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों से भी उन्हें समृद्ध करेगा। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि यह अभियान जिले के किसानों के लिए एक नई दिशा और ऊर्जा देने वाला सिद्ध होगा। यह पहल न केवल किसानों को नई तकनीकों से जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने का भी माध्यम बनेगी। बताया कि अभियान के सफल संचालन को लेकर जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश भी अफसरों को दिए गए है। जिसकी जिम्मेदारी डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आमता रवि कुमार को ...