गाजीपुर, जनवरी 14 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित ब्लॉक सभागार में कृषि विभाग की ओर से किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे ब्लॉक क्षेत्र से आए किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके त्वरित निस्तारण का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को कृषि और संबंधित विभागों की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शासन की कृषि संबंधी सभी योजनाओं को किसानों तक समय से और बिना किसी भेदभाव के पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का समाधान गंभीरता से किया जाए। एडीओ कृषि श्रवण सिंह ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्री, एग्रीस्टेक, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि यंत्रीकरण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा ...