अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के तत्वावधान में आयोजित विशिष्ट ग्रामीण संवाद पहल बड़ौदा किसान पखवाड़ा का समापन हो गया। बैंक ने किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों और कृषि औजारों, ड्रोन तकनीक और एफपीओ तथा एसएचजी ऋणों के विवरण से संबंधित जानकारी प्रदान की। गई एवं उनमें से कुछ को कार्यक्रम के दौरान ही स्वीकृति पत्र भी दिए गए। डिजिटल बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड और बैंक के डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड लोन सहित बैंक की प्रमुख डिजिटल पेशकशों से भी किसानों को अवगत कराया गया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक लाल सिंह ने कई महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...