विकासनगर, नवम्बर 11 -- ब्लॉक के क्वांसी गांव में मंगलवार को रबी सीजन की फसल बीमा योजना को लेकर किसानों की जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में चकराता ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय चौहान ने किसानों को बीमा प्रक्रिया, पात्रता और ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा या फसल नुकसान की स्थिति में फसल बीमा योजना किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा कवच साबित होती है। अजय चौहान ने बताया कि इस वर्ष बीमा के लिए खेत के हिस्से का प्रमाण पत्र आवश्यक रहेगा। किसान नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैठक में किसानों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखे, जिनका समाधान मौके पर ही किया गया। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में बीमा योजना से जुड़ने की अपील की। बैठक में सरदार सिंह पवार, सुरेश चौहान, प्रताप सिंह रावत, सूरत...