बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं। यूपी डास्प की ओर से मेला में स्टॉल लगाया गया। जहां आने वाले किसानों को योजना से संबंधित जानकारी दी गयी, साथ ही किसानों से कहा कि जैविक विधि से खेती करें। इससे लाभ होगा। यूपी डॉस्प अधिकारी डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत सहसवान, उझानी, दहगवां, कादरचौक एवं उसावां ब्लॉक के 71 गांवों के किसान जैविक खेती कर रहे हैं। किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर पर नौ हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। यहां के किसान फसलों में रासायनिक उर्वरकों का बिल्कुल प्रयोग नहीं करते हैं, बल्कि देसी खाद का प्रयोग करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...