चंदौली, जून 3 -- चंदौली। कृषि आउटरीच कार्यक्रम सोमवार को पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय वाराणसी की ओर से मुख्यालय स्थित शाखा पर आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न ऋण योजनाओं, सब्सिडी लाभ और आधुनिक खेती की तकनीकों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही तकनीकी सहायता एवं सकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर वाराणसी कार्यालय के एजीएम राजेश कुमार, उप मंडल प्रमुख बृजलाल गुप्ता, मुख्य शाखा प्रबंधक राजीव रंजन आदि के अलावा अशुतोष कुमार सिंह, अनुज कुमार सहित कई काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...