उन्नाव, जून 6 -- उन्नाव, संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान में किसानों को रोग कीट प्रबंधन तकनीकी पर जानकारी दी गई। धौरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बिछिया, सिकंदरपुर कर्ण वसिकंदरपुर सिरोसी ब्लॉक के नौ गांव में लगभग 1275 कृषकों की मौजूदगी में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया। इसदौरान डॉ. धीरज कुमार तिवारी ने बताया कि प्राकृतिक खेती और मृदा का स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए मृदा की नमूना एकत्र करने की जानकारी दी । डा जय कुमार यादव ने सब्ज़ियों में आईपीएम तकनीकियों को विस्तार से चर्चा की और पीला प्रपंच, फ्रूट फ्लाई ट्रैप, फेरोमोन ट्रैप के बारे में जानकारी दी। लखनऊ के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में तैनात वैज्ञानिक डॉ. कर्मवीर ने बताया किसानों को बेहतर कृषि ...