बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय बुलंदशहर द्वारा सोमवार एक विशेष मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच कार्यक्रम जोखाबाद में एमएसएमई आउटरिच आयोजित किया गया। इस एक्सपो का शुभारंभ सहायक महाप्रबंधक जयवीर सिंह ने किया। इस दौरान बैंक से जुड़े सभी सीएससी संचालकों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि मंडल प्रमुख मधुकर कुमार शर्मा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक कई दशकों से बैंकिंग क्षेत्र में सक्रिय है। बैंक किसानों को ऋण, केसीसी लोन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। लीड बैंक मैनेजर धीरज कुमार ने बताया कि एक्सपो के दौरान करीब 150 से अधिक ग्राहकों ने संपर्क किया और मंडल की विभिन्न शाखाओं द्वारा ग्राहकों को कुल 100 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण राशि वितरित की गई। उपस्थित ग्राहकों ने बैंक के प्रति अप...