जमुई, जून 30 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लगातार तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत कृषि क्षेत्र में हो रही किसानों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए इस योजना को सरजमीं पर उतारा है । इस योजना के तहत किसानों को डीजल पंप चलाने की कोई खास आवश्यकता नहीं होगी । डीजल पम्प चलाने से किसानों को मुनाफा काफी कम हो जाती है । किसान कर्ज में चले जाते हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत जमुई जिले के किसानों को खेती में सुविधा के लिए 70 पैसे यूनिट की दर से बिजली देने का संकल्प लिया है। मीटर या अन्य तरह की कोई भी रेट किसानों को नहीं लगेगा। बस जितना यूनिट उठेगा उसी के हिसाब से ...