पूर्णिया, जनवरी 30 -- पूर्णिया। पूर्णिया में खेती के तौर तरीके अब स्मार्ट होने लगे हैं। पूर्णिया में ड्रोन लॉन्च कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री लेशी सिंह शामिल हुईं। इस दौरान एक साथ 8 ड्रोन से खेतों में दवा के छिड़काव को दर्शाया गया। मंत्री ने रिमोट दबाकर इसकी शुरूआत की। अभिजीत और मिथिलेश ने बताया कि ड्रोन के द्वारा लगभाग पूर्णिया जिला में 600 एकड़ में मुफ्त में स्प्रे किया जायेगा। किसानों को बताया गया कि ड्रोन्स स्प्रे के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है। इस आयोजन में वैज्ञानिक अमरेंद्र कुमार ने बताया इसे किसानों को कितना फायदा और समय की बचत होगी और किसानों को से बहुत ही लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...