नोएडा, मई 28 -- रबूपुरा, संवाददाता। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थानीय किसानों को टोल में छूट देने के लिए यमुना प्राधिकरण के सीईओ और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया है। यह बैठक आगामी 9 जून को आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण के सीईओ को भेजे एक पत्र में विधायक ने कहा है कि पिछले दिनों किसानों ने टोल में छूट दिलाए जाने की मांग उनसे की थी। विधायक ने कहा है कि एयरपोर्ट निर्माण के चलते क्षेत्र के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। स्थानीय किसानों को जेवर तहसील या फिर जिला मुख्यालय जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग करना पड़ता है। जिसपर किसानों को टोल चुकाना पड़ता है। विधायक ने सीईओ से मांग की है कि जब तक कोई वैकल्पिक मार्ग अथवा सर्विस रोड़ का निर्माण जेवर तक पूरा नहीं हो जाता है। उस समय तक किसानों को एक्सप्रेस...