अमरोहा, जून 14 -- नौगावां सादात क्षेत्र के गांव कुतुबपुर हमीदपुर में बीती सात जून को आदमखोर तेंदुए के हमले में कई ग्रामीण गंभीर घायल हो गए थे। वहीं बाद में ग्रामीणों के हमले में तेंदुए की भी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस व वन विभाग ने तीन ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान किया था। इसके विरोध में शुक्रवार को भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने एसपी अमित कुमार आनंद को ज्ञापन सौंपा। मामले में वन विभाग के खिलाफ कार्रवाई कर निर्दोष किसानों पर लगे मुकदमे समाप्त कर बिना शर्त जेल से रिहा कराने की मांग की। कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो संगठन धरना-प्रदर्शन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...